




✍🏻 हल्द्वानी के बुद्धा पार्क में छात्रों का हुजूम, पेपर लीक मामले में प्रदर्शन
✍🏻 पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच व परीक्षा रद्द करने की मांग तेज
हल्द्वानी,उत्तराखंड:
उत्तराखंड में पेपर लीक प्रकरण को लेकर आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। विभिन्न संगठनों ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ एवं उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के आंदोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।
आज हल्द्वानी के बुद्धा पार्क में उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा एवं बेरोजगार संघ से जुड़े प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र कोरंगा ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी। इससे पूर्व बुद्धा पार्क में बड़ी संख्या में छात्र-युवा एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
भूपेंद्र कोरंगा ने कहा कि सरकार लगातार युवाओं की आवाज़ को अनसुना कर रही है और चयन आयोग में हो रही गड़बड़ियों पर आंखें मूंदे बैठी है। उन्होंने मांग की कि स्नातक स्तरीय परीक्षा को तत्काल रद्द किया जाए और सीबीआई जांच के बाद ही पुनः परीक्षा आयोजित की जाए।
कोरंगा ने यह भी सवाल उठाया कि जब पूरे प्रदेश में पेपर लीक का मामला चर्चाओं में है तो चयन आयोग के अध्यक्ष अब तक अपनी कुर्सी पर क्यों टिके हुए हैं।
भूपेंद्र कोरंगा ने कहा कि उत्तराखंड का युवा लगातार धोखा खा रहा है। बार-बार पेपर लीक होने से हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हमने सरकार से कई बार मांग की, लेकिन सरकार ने केवल वादे किए और ठोस कदम नहीं उठाए। जब तक स्नातक स्तरीय परीक्षा रद्द नहीं होती और इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच नहीं होती, मैं भूख हड़ताल जारी रखूंगा।
इस मौके पर इस दौरान उत्तराखंड युवा एकता मंच संयोजक पीयूष जोशी,किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय,वंदे मातरम ग्रुप के शैलेंद्र सिंह दानू, उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा मीडिया प्रभारी मनोज कोठियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य तलियां राहुल पंत, युवा नेता विशाल सिंह भोजक, छात्रसंघ उपाध्यक्ष ज्योति दानू,छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया, राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु,राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी, पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत, ख़िमेश पनेरु,छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी कमल बोरा ,विनोद भट्ट, सहित बड़ी संख्या में छात्र, युवा और आमजन उपस्थित रहे और आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की।

