




– पुलिस क्षेत्राधिकार डॉ. पूर्णिमा गर्ग और कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने ली व्यापारी और प्रतिनिधियों की बैठक
ऋषिकेश,उत्तराखंड:
धनतेरस दीपावली और छठ पूजा पर बाजार में व्यापारियों व ग्राहकों को सुरक्षा के साथ अन्य कई व्यवस्था देने के इंतजाम पुलिस कर रही है। इसके लिए पुलिस ने व्यापारियों के साथ बैठक कर सहयोग मांगा है।
बता दें कि ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट स्थित एक होटल में पुलिस और व्यापारियों के बीच बैठक हुई। बैठक में नवनियुक्त सीओ डॉ. पूर्णिमा गर्ग और कोतवाल कैलाश चंद भट्ट ने व्यापारियों के साथ त्योहारी सीजन को लेकर चर्चा की। आपसी सहमति से निर्णय लिया कि धनतेरस दीपावली और छठ पूजा के दौरान बाजार में फोर व्हीलर वाहनों की नो एंट्री रहेगी। झंडा चौक भरत मंदिर, पंजाब सिंह क्षेत्र धर्मशाला और घाट रोड के बड़े बाजार में दोपहिया वाहनों को खड़ा कराया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि व्यापारी सीसीटीवी कैमरे चालू रखेंगे। सिक्योरिटी गार्ड और रात के चौकीदार की व्यवस्था भी करेंगे। बाजार में हथियारबंद पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी। रात को पुलिस गश्त भी तेज कराई जाएगी।
कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि ग्राहकों को पैदल चलने में असुविधा न हो इसके लिए नाली के बाहर अतिक्रमण पर प्रशासन की टीम कार्रवाई करेगी। ने बताया कि हरिद्वार रोड और देहरादून रोड पर जहां कहीं भी अस्थाई पार्किंग की गुंजाइश होगी इस पर भी विचार होगा। नगर निगम से चंद्रमा का पुल तक सिर्फ त्योहारों के लिए जीरो जोन बनाए जाने पर भी विचार विमर्श होगा।
फायर विभाग की ओर से भी आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए उचित व्यवस्था रहेगी। बाजार में भीड़ बढ़ने पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस ने त्योहारों के दौरान लोकल लोगों से बाजार में फोर व्हीलर वाहन नहीं लाने की अपील की है।
यातायात निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि त्योहारी सीजन में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले, इसके लिए सभी को विश्वास में लेकर कारगर योजना पर अमल होगा। बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष से ललित मोहन मिश्र, महामंत्री प्रतीक कालिया, श्रवण कुमार जैन, दीपक तायल, कपिल गुप्ता, पंकज गुप्ता, यशपाल पंवार, अनिल पंवर, संजय पंवार, विवेक वर्मा, राहुल शर्मा, पवन शर्मा, ललित सक्सेना आदि मौजूद रहे।

