




– लाइसेंस निरस्त होने के बावजूद मौके पर शटर खोलकर बेची जा रही थी दवाइयां
– एसडीएम ऋषिकेश ने ड्रग इंस्पेक्टर को दिए विस्तृत जांच के निर्देश
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
एम्स ऋषिकेश के गेट नंबर 3 के समीप शिवाजी नगर को जाने वाली सड़क के किनारे स्थित साईं मेडिकोज में मंगलवार को एसडीएम ऋषिकेश योगेश मेहरा ने छापेमारी की। प्रशासन के मुताबिक इस मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त किया जा चुका है। जांच के दौरान पाया गया कि इस मेडिकल स्टोर से ग्राहकों को दवाई दी जा रही है। जिस पर मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया।
एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि साईं मेडिकोज के खिलाफ विभाग की ओर से पूर्व में जांच की गई थी। इसके बाद इस मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था। निरंतर शिकायत मिल रही थी कि इस मेडिकल स्टोर का शटर खोलकर ग्राहकों को दवाइयां बेची जा रही है। एसडीएम ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को अपने स्तर पर इस तरह की शिकायतों पर संज्ञान लिया और मौके पर जांच कराई गई। जांच में इस बात की पुष्टि हुई थी मेडिकल स्टोर का शटर खोलकर ग्राहकों को दवाइयां दी जा रही है।
एसडीएम ने बताया कि तहसीलदार को लेकर वह स्वयं मौके पर पहुंचे तो शिकायत की पुष्टि हुई। मौके पर ग्राहक मौजूद थे और दुकान के भीतर से दवाइयां दी जा रही थी। मेडिकल स्टोर को मौके पर सीज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर को इस मेडिकल स्टोर की और यहां मौजूद स्टॉक की विस्तृत जांच करने के लिए कहा गया है। इसके आधार पर विभाग संबंधित एक्ट के तहत जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेगा।

