


बसंत पंचमी पर 23 जनवरी को निकलेगी हृषीकेश नारायण श्री भरत भगवान की डोली यात्रा
ऋषिकेश,उत्तराखंड:
ऋषिकेश में इस वर्ष भी हृषीकेश बसन्तोत्सव कार्यक्रम हर साल की तरह धूमधाम से मनाया जाएगा। 22 जनवरी से 25 जनवरी तक कई प्रकार के कार्यक्रम होंगे। 23 जनवरी बसंत पंचमी के दिन हृषीकेश नारायण श्री भरत भगवान की डोली यात्रा धूम धाम से निकाली जाएगी।
मंगलवार को इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए श्री भरत मंदिर परिसर में एक बैठक हुई। जिसमें शहर के तमाम गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री भरत मंदिर मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि पांच दिन तक चलने वाले कार्यक्रम इस बार और ज्यादा आकर्षित करने वाले होंगे। मुख्य रूप से साइकिल रेस, दंगल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक संध्या, बैडमिंटन प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर और मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा कवि सम्मेलन, बेबी शो, कला प्रतियोगिता और रस्सा कशी कार्यक्रम भी शहर वासियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। भगवान भरत की शोभा यात्रा भी शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। निर्धन परिवारों की बेटियों का सामूहिक विवाह भी कराया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए 17 दिसंबर को एक बैठक और की जाएगी। फिलहाल तमाम लोगों को कार्यक्रमों की जिम्मेदारियां दे दी गई है।
बैठक में पूर्व मेयर अनिता ममगाई व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया, अशोक अग्रवाल, सुनीलप्रभाकर,पार्षद प्रिंस मनचंदा, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, गोविंद सिंह रावत, डॉ सुनील थापलियाल,पूर्व पार्षद राधा रमोला, विनय उनियाल, राहुल शर्मा, बृजपाल राणा, संदीप शास्त्री, जमुना प्रसाद त्रिपाठी प्यारेलाल जुगरण चेतन शर्मा वीरेंद्र भारद्वाज सुरेंद्र सिंह नेगी पंकज चंदानी आदि उपस्थित रहे।
