


– 50 से अधिक विभिन्न रोग विशेषज्ञ देंगे सेवाएं, निश्शुल्क मिलेंगी दवाएं और जांच
ऋषिकेश,उत्तराखंड:
सिखों के दसवें गुरु श्री गुरू गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट की ओर से 11 जनवरी को विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 50 से अधिक देश के प्रसिद्ध विभिन्न रोग के विशेषज्ञ शामिल होंगे।

गुरूद्वारा परिसर में नगर के सामाजिक, धार्मिक व अन्य वर्गों के प्रतिनिधियों की बैठक स्वास्थ्य शिविर की तैयारी को लेकर बुलाई गई। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि श्री गुरू गोबिन्द सिंह महाराज का प्रकाश दिवस 27 दिसम्बर को गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया जाएगा। गुरूपर्व के उपलक्ष में 11 जनवरी को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक, रोगियों की जांच करके उचित परामर्श देंगे। साथ ही ट्रस्ट की ओर से दवाईयां भी नश्शुल्क दी जाएंगी। आवश्यकतानुसार रोगियों के टेस्ट, एक्स-रे, सीटी स्कैन और एमआरआई आदि भी कराये जाएंगे। रक्तदान के इच्छुक व्यक्तियों के लिए रक्तदान करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने के लिए जरूरतमंद अपना पंजीकरण सात से नौ जनवरी तक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक करा सकते हैं।
नगर निगम की महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि शहर हित के लिए आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सभी को सहयोग के लिए आगे आने की जरूरत है। उन्होंने सुझाव दिया कि नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी 40 वार्डों के स्थानीय परिषदों को इस आयोजन से जोड़ा जाए और वार्ड स्तर पर रजिस्ट्रेशन काउंटर खोले जाए।
बैठक में पालिका के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, दीप शर्मा, मदन मोहन शर्मा, विमला रावत, प्रतीक कालिया, राजपाल खरोला, महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, महंत बलवीर सिंह, भारत भूषण रावल, विनय उनियाल, सूरज गुलाटी, विशन खन्ना, हरीश आनंद, बूटा सिंह, मंगा सिंह, गगनदीप सिंह बेदी, राजकुमार तलवार, कंवलजीत सेठी, इंद्र मोहन गोदवानी, बुद्धिसिंह उपस्थित थे।
