



– हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिन पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
हरिद्वार के सांसद एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का 66 वें जन्म दिन पर कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर आयोजित किया। इसमें 132 यूनिट रक्तदान किया गया। अपने जन्मदिन पर संसद त्रिवेंद्र रावत ने रुद्राक्ष का पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।
सांसद प्रतिनिधि एवं नगर निगम के पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लोकसभा सांसद एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का जन्मदिन इंद्रानगर, ऋषिकेश में हर्षाेल्लास एवं धूमधाम से मनाया।

जन्मदिन के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर एवं आधार कार्ड कैंप का का शुभारंभ सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल शर्मा द्वारा किया गया। जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 132 यूनिट रक्तदान किया गया, जिसमें एम्स अस्पताल एवं परिवर्तन ब्लड बैंक द्वारा रक्त एकत्रित किया गया।
आधार कार्ड शिविर के माध्यम से क्षेत्र के 32 लोगों की आधार संबंधी समस्याओं का सफलतापूर्वक निवारण किया गया। इस मौके पर पूर्व सीएम रावत ने सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट के सामाजिक कार्यों की सराहना की।
सांसद रावत ने कार्यकर्ताओं और मौजूद लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के क्षेत्र आगमन पर प्रगति विहार स्थित ज्वेलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हितेंद्र पंवार के आवास पर भी उनका जन्मदिन समारोह मनाया गया। जिसमें उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सजवाण द्वारा की गई। इस अवसर पर नगर निगम की पूर्व मेयर अनिता ममगाईं, देहरादून के पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, ऋषिकेश के मेयर शंभू पासवान, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, सुरेन्द्र मोघा उपाध्यक्ष, पशु कल्याण विभाग, पूर्व दर्जाधारी संदीप गुप्ता, पार्षद आशु डंग, संजय प्रेम सिंह बिष्ट, माधवी गुप्ता, संजीव चौहान, दिव्या बेलवाल, मनोज ध्यानी, शिवम टुटेजा, राघवेंद्र भटनागर, दिनेश सजवाण, कविता शाह, कृष्ण कुमार सिंघल, मयंक भट्ट उपस्थित रहे।
