



– एसएसपी देहरादून पहुंचे मौके पर, रेल मार्ग एवं राजमार्ग के यातायात को किया सुचारू
– पुलिस, वन विभाग एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों पर पथराव करने वालों, जनता को भड़काने वालों के विरुद्ध दर्ज किया जा रहा अभियोग।
– विरोध प्रदर्शन करने वालों द्वारा राजमार्ग, रेल मार्ग को कर दिया था ब्लॉक, रेल मार्ग अवरुद्ध होने के कारण 06 ट्रेन हो गई थी लेट
– सोशल मीडिया पर किए जा रहे दुष्प्रचार पर पुलिस द्वारा रखी जा रही है सतर्क नजर, दुष्प्रचार करने वालों के विरुद्ध भी दर्ज किया जाएगा अभियोग
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
श्यामपुरक्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर भूमि के चंडीगढ़ संबंधी कार्रवाई के दौरान धरना प्रदर्शन और जाम के चलते सभी लोग प्रभावित रहे। रेलवे ट्रैक पर जमे लोगों को जब पुलिस और सुरक्षा बल हटाने पहुंचे तो इस दौरान पथराव की घटना हुई। रविवार की शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि उपद्रव करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है और संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। भ्रामक सूचनाओं को लेकर सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।
उच्चतम न्यायालय के आदेश के क्रम में वन विभाग ऋषिकेश की भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश जारी हुए थे। उक्त निर्देशों के क्रम में पुलिस, वन विभाग एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा ऋषिकेश में वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही थी। उक्त कार्रवाई के दौरान प्रभावित जनता द्वारा राजमार्ग एवं रेल मार्ग को अवरुद्ध करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जा गया। जिला पुलिस प्रशासन के अनुसार पुलिस द्वारा शांतिपूर्वक ढंग से समझाया भी जा रहा था। इस दौरान प्रभावित जनता द्वारा आक्रोशित होकर रेलवे लाइन को भी ब्लॉक कर दिया गया, जिससे 06 ट्रेने लेट हो गई, जिससे हजारों यात्रियों को और सुविधा हो रही थी। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उन्हें शांतिपूर्वक समझाया भी गया। परंतु उनके द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस एवं प्रशासन की टीमों पर पथराव किया गया, जिससे कई लोगों को चोटें भी आई, साथ ही उनके द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए रोड को भी जाम कर दिया गया।
प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों से जानकारी ली गई व जनता को राजमार्ग एवं रेल मार्ग से हटाकर यातायात सुचारु कराया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजीत सिंह द्वारा मौके पर मौजूद वन विभाग के अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों से जानकारी लेते हुए जनपद देहरादून व आसपास के जनपदों से एकत्रित फोर्स के साथ ऋषिकेश श्यामपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में राजमार्ग और रेलमार्ग अवरुद्ध कर यात्री व आमजन को सुविधा पहुंचाने, इमरजेंसी सेवाओं पर व्यवधान उत्पन्न करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा जनता को पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करने व उन्हें उकसाकर उनसे अपराध कार्य करवाने की घटना पर पुलिस द्वारा लोगों को भड़काने वालों को चिन्हित करते हुए अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उपरोक्त संबंध में सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज करने पर विरोध प्रदर्शन करने वालों द्वारा पथराव किए जाने के संबंध में भ्रामक/अफवाह/खबर प्रसारित की जा रही है, जबकि पुलिस द्वारा लाठीचार्ज नहीं किया गया है। विरोध प्रदर्शन करने वालों द्वारा रेल मार्ग पर बैठकर विरोध कर रहे थे, जिससे यात्री काफी परेशान थे, जिन्हें पुलिस द्वारा समझने का प्रयास करते हुए रेल मार्ग से हटने को कहा गया, जिस पर उनके द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस पर पथराव किया गया था।
इस प्रकार की भ्रामक खबर प्रसारित करने वालों को भी चिन्हित किए जाने की कार्यवाही की जा रही है, जिनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया जाएगा। साथ ही इस प्रकार की दुष्प्रचार करने वालों पर मॉनिटरिंग करते हुए सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
