



– कैप्टन डीडी तिवारी मेमोरियल वालीबाल टूर्नामेंट-2026 का शुभारंभ
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
कैप्टन डीडी तिवारी मेमोरियल वालीबाल टूर्नामेंट-2026 के पहले दिन चार्ल्स वेन एकेडमी, भागीरथी स्कूल, एसबीएम पब्लिक स्कूल, दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल, एसडीएस, ओंकारानंद निलामय व लिटिल स्टार ढालवाला विजयी रहेे। चारों टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची।
मंगलवार को एसडी मेमोरियल राजकीय इंटर कालेज तपोवन में आयोजित प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-19 बालक वर्ग में चार्ल्स वेन एकेडमी ने आरपीएस को 25-17, 26-24, भागीरथी स्कूल हरिद्वार ने जीआइसी रणकोट को 25-20, 23-25, 15-11 स्कोर से हराया। तीसरे मैच में एसबीएम पब्लिक स्कूल ने आर्मी स्कूल रायवाला को 25-22, 25-21, दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल रानीपोखरी ने एसजीआरआर देहरादून को 25-11, 25-13, चौथे मैच में एसडीएस ऋषिकेश ने जीआइसी को 25-18, 25-20, पांचवें मैच में ओंकारानंद नियामय स्कूल को रेनेशा ड्रोन डोईवाला को 25-18, 25-18, छठवें मैच में लिटिल स्टार ढालवाला ने रेड फोर्ट स्कूल को 25-16, 25-20 स्कोर से हराया।
मुख्य अतिथि नरेंद्र नगर के विधायक एवं वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि खेलों का महत्व सिर्फ शारीरिक विकास तक सीमित नही है, खेल खिलाड़ी के जीवन में अनुशासन व टीम भावना को भी विकसित करते हैं। मैच में शहजाद सलमानी, रविंद्र कुमार, जितेंद्र यादव, अमित पंवार ने रेफरी की भमिका निभाई। इस दौरान आयोजक राजीव तिवारी, राजेश बहुगुणा, अरुण भंडारी, नगर पंचायत अध्यक्ष विनीता बिष्ट, बचन पोखरियाल, शुभम शर्मा, वैभव शर्मा, विद्यालय प्रधानाचार्य प्रकाश बहुगुणा व कई अन्य मौजूद रहे।
