



– श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में गुरुद्वारा श्री हेमकुंड ट्रस्ट परिसर में होगा आयोजन
– दवाईयां,पैथोलॉजिकल टेस्ट,एक्स-रे,अल्ट्रासाउंड आदि की सुविधा होगी उपलब्ध
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
दसम गुरू श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में गत वर्षों की भांति ऋशिकेश, लक्ष्मण झूला रोड़ स्थित, गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब परिसर में दिनांक 11 जनवरी, रविवार को प्रातः10 बजे से सायं 4 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में अलग-अलग रोगों के लगभग 60 से अधिक विशेशज्ञ डॉक्टर अपनी चिकित्सीय सेवा के लिये उपस्थित होगें। चिकित्सीय परामर्शानुसार दवाईयां, पैथोलॉजिकल टेस्ट, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड आदि की सुविधा भी ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क होगी। स्वैच्छिक रक्तदान के लिए रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा।
गुरुद्वारा श्री हेमकुंड मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 06 जनवरी से गुरूद्वारा परिसर में शुरू कर दी गई है, जो कि 9 जनवरी तक चलेगी। पंजीकरण के पहले दिन आज 363 जरूरतमंदों ने अपना पंजीकरण करवाया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य व्यक्तियों में बूटा सिंह, विक्की सेठी, गुरबचन सिंह व गुरूद्वारा ट्रस्ट के कर्मचारीगण भी उपस्थित थे जिन्होंने पंजीकरण की सेवा प्रक्रिया में अपना योगदान किया।
गुरूद्वारा ट्रस्ट की ओर से स्थानीय नगरवासियों व आस-पास के क्षेत्र की संगतों से आग्रह किया गया कि जो भी जरूरतमंद हैं वे शीघ्र ही समय पर अपना पंजीकरण करवाएं तथा गुरूद्वारा परिसर में 11 जनवरी को लगने वाले इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठायें तथा रक्तदान करने के इच्छुक व्यक्ति रक्तदान करके पुण्य के भागीदार बनें।
