



– हिस्ट्रीसीटर पत्नी शांति देवी और तीनों पुत्री सोनम, सोनिया, व रानी पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने पर मुकदमा
– गुरुचरण पर 47 मुकदमे व उसकी हिस्ट्री सीटर पत्नी शांति देवी पर हैं 12 मुकदमे
ब्यूरो,ऋषिकेश:
ऋषिकेश के कुख्यात स्मैक किंग हिस्ट्रीसीटर गुरुचरण को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई में बाधा पहुंचने पर उसकी पत्नी और तीन पुत्रियों के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एनडीपीएस के एक मामले में वांछित चल रहे हैं गुरुचरण की इस मामले में गिरफ्तारी हुई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि वांछित अभियुक्त हिस्ट्रीसीटर गुरुचरण की गिरफ्तारी के लिए विवेचक को आदेशित किया गया। जिसके संबंध में विवेचक उप निरीक्षक दिनेश राणा एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार पुलिस फोर्स के साथ वांछित अभियुक्त को तलाश कर रहे थे। मुखबिर ने सूचना दी की गुरुचरण गली नंबर 19 चंदेश्वरवर नगर में खड़ा हुआ है। सूचना पर टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गुरुचरण को पकड़ लिया व उसे गिरफ्तारी का कारण बताया गया। जिसपर उसके द्वारा पुलिस टीम का विरोध करते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगा एवं लोगों को पुलिस के विरुद्ध इकट्ठा करने की कोशिश गई।
हल्ला सुनकर उसकी हिस्ट्रीशीटर पत्नी शांति देवी अपनी तीनो पुत्री सोनिया सोनम ओर रानी को साथ लेकर पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की कर गाली गलौज करने लगी और पुलिस को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देने लगी।
गुरुचरण उसकी पत्नी व तीनों पुत्री द्वारा पुलिस के विरुद्ध लोगों को इकट्ठा करने की कोशिश की गई मगर कोई व्यक्ति उनके साथ नहीं आया। जिसपर एसओजी प्रभारी विनोद कुमार द्वारा कोतवाली ऋषिकेश से और फोर्स मंगाई गयी।
इस पर वरिष्ठ उप निरीक्षक उत्तम रमोला मय सरकारी वाहन और फोर्स के मौके पर पंहुचे। फोर्स के आने पर उसकी पत्नी व तीनों पुत्रिया गली में इधर-उधर भाग गई और पुलिस टीम ने मौके से गुरु चरण को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी से बचने व पुलिस टीम का विरोध कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के संबंध में हिस्ट्री सीटर गुरुचरण उसकी हिस्ट्रीसीटर पत्नी शांति देवी व तीनों पुत्रिया सोनम सोनिया और रानी के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


