ब्यूरो,ऋषिकेश:
हरिद्वार मार्ग ऋषिकेश में एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल नगर पालिका परिषद ऋषिकेश के पूर्व सभासद व भाजपा के वरिष्ठ नेता हरीश तिवाड़ी के पिता दामोदर प्रसाद तिवाड़ी का मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया। उनकी पुत्रवधू लता तिवाड़ी नगर निगम की निवर्तमान पार्षद है। नगर के विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
हरिद्वार मार्ग ऋषिकेश में 23 जुलाई को बनखंडी ऋषिकेश निवासी दामोदर प्रसाद तिवाड़ी (95 वर्ष) को एक विक्रम वाहन ने टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। मंगलवार की शाम उनका उपचार के दौरान निधन हो गया। अपने पीछे वह भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। उनका अंतिम संस्कार बुधवार की दोपहर 2:00 बजे चंद्रेश्वर नगर, मुक्तिधाम में किया जाएगा।