 
                



– उप जिलाधिकारी ऋषिकेश मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने में लगी
ऋषिकेश: श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर कुछ छात्र-छात्राएं यहां पानी की टंकी पर चढ़ गए। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। चुनाव की मांग पर अड़े छात्र-छात्राओं को अधिकारी मनाने में जुटे हैं। दोपहर बीत जाने के बाद भी कोई भी छात्र नीचे उतरने को तैयार नहीं है। बता दे कि जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय नैनीताल की ओर से छात्र संघ चुनाव पर रोक लगा दी गई थी। चुनाव की मांग को लेकर बीते रोज डीएवी देहरादून में भी इसी तरह छात्र टंकी पर चढ़ गए थे।
महाविद्यालय परिसर में सुबह के वक्त छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में तालाबंदी कर दी। उसके बाद हरिद्वार मुख्य मार्ग पर सांकेतिक जाम लगा दिया। अपनी मांगों के समर्थन में दोपहर करीब 12:00 बजे मानव रावत, रवि बिष्ट, संजना, राजकुमार सहित पांच लोग टंकी पर चढ़ गए। विश्वविद्यालय के डायरेक्टर प्रोफेसर एम एस रावत ने छात्र-छात्राओं को समझने की कोशिश की मगर वह नहीं माने। इसके बाद उप जिलाधिकारी स्मृता परमार मौके पर पहुंची। उन्होंने भी छात्र-छात्राओं से नीचे आने की अपील की, छात्र अपनी मांग पर अड़े हैं।

 
                         न्यूज़ दस्तक100
                    न्यूज़ दस्तक100                 
                 
                 
                