 
                



– चोरी किये गए सामान को छिपाने के लिए पटेलनगर क्षेत्र में किराये पर लिया था कमरा
ऋषिकेश (हरीश तिवारी):
 जनपद देहरादून की कोतवाली डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत पिन्डर वैली नकरौन्दा मैं एक भवन स्वामी अपना इलाज कराने दिल्ली चला गया था। पीछे किसी ने उसके पूरे घर पर झाड़ू फेर दिया। घर का सारा सामान चुराकर अज्ञात व्यक्ति ले गया। पुलिस ने जब मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू की तो पता लगा मकान मालिक के यहां चोरी करने वाला उसी का अपना किराएदार है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चुराया गया सभी सामान बरामद कर लिया। चोरी के समान को छिपाने के लिए देहरादून के पटेल नगर में इस व्यक्ति ने कमरा किराए पर लिया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 23 अक्टूबर को सखानन्द ठाकुर निवासी पिन्डर वैली नकरौन्दा कोतवाली डोईवाला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया दिया गया।। जिसमें उसने अवगत कराया की एक अक्टूबर को वहां अपने उपचार के लिए दिल्ली गए थे। 23 अक्टूबर को जब वह वापस आए तो घर पर देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर का ताला तोड कर घर मे रखा फ्रिज, वाशिंग मशीन, कमर्शियल सिलेण्डर, दो घरेलू सिलेन्डर, गैस चूल्हा, एलईडी टीवी, दो बडे, छोटा ब्रीफकेस, होम थियेटर तथा अन्य कीमती समान चोरी कर लिया है। आस-पास से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उनके किरायेदार अर्पण निवासी दयानन्द नगर शामली द्वारा उनके घर मे चोरी की गयी है। प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित धारा में मामला दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की शाम नकरौन्दा, हर्रावाला के पास से घटना में शामिल आरोपी अर्पण पुत्र सुधीर कुमार निवासी गली नंबर 10, दयानंद नगर कोतवाली शामली, जनपद शामली, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर उसके कारगी चौक, पटेलनगर स्थित किराये के मकान से उक्त चोरी की घटना से सम्बन्धित माल बरामद कर घटना से सम्बन्धित चोरी हुयी सम्पति की शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी।

 
                         न्यूज़ दस्तक100
                    न्यूज़ दस्तक100                 
                 
                 
                