 
                



ब्यूरो,ऋषिकेश:
कांग्रेस भवन रेलवे रोड के सामने खंडहर बन चुके शौचालय के भवन के पिछवाड़े एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। इस व्यक्ति ने नायलॉन की रस्सी से खुद को फांसी लगा ली। शव करीब तीन दिन पुराना है। मृतक की पहचान मैक्स चालक के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कांग्रेस भवन रेलवे रोड के ठीक सामने देहरादून रोड को जाने वाले मार्ग पर सार्वजनिक शौचालय स्थित है। इस शौचालय के दूसरे हिस्से में खंडहर स्थित है।  इसके पिछवाड़े एक व्यक्ति का शव फांसी में झूलती हालत में बरामद किया गया है। मृतक के पहचान यश पंचाल (40 वर्ष) निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 
                         न्यूज़ दस्तक100
                    न्यूज़ दस्तक100                 
                 
                 
                