 
                



– पुलिस ने किया छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत तपोवन क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट व वैलनेस सेंटर चलाने वाली एक महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद और तीन अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश साह ने बताया कि शिकायतकर्ता स्वागता मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल  तपोवन में रेस्टोरेंट व आयुर्वैदिक वैलनेस सेंटर चलाती है। दीपावली की रात को समय करीब 9.45 बजे जब अपनी बहन के साथ अपने रेस्टोरेंट तपोवन से अपने घर गंगा वाटिका आ रहे थे तो रियल चैलेंज एडवेंचर लक्ष्मण झूला निकट वहां के कर्मचारी अंजुमन, बलराम शर्मा,गंगा, एक महिला व दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा वादीनी के साथ गाली गलौज,मारपीट,जान से मारने की धमकी,छेड़छाड़ की गई। शिकायत पत्र के आधार पर थाना मुनिकीरेती पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

 
                         न्यूज़ दस्तक100
                    न्यूज़ दस्तक100                 
                 
                 
                