 
                



ब्यूरो,ऋषिकेश
तीर्थ नगरी के ग्रामीण क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ श्यामपुर के लोगों का गुस्सा फिर फूटा है। लोगों ने क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में अवैध रूप से बिक्री हो रही शराब की पेटियां पकड़ी है। शराब पकड़े जाने पर लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा काटा है। हालांकि रेस्टोरेंट संचालक लोगों के हंगामे को देखते हुए मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलते ही रायवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। जो मामले के जांच में जुट गई है।
थाना रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत खैरी खुर्द लेन एक के सामने हाईवे किनारे रविवार के रोज शराब का जखीरा   पकड़ा गया। लोगों का कहना है कि शराब के अवैध बिक्री कहां-कहां हो रही है पुलिस को सब पता है। लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे शराब की अवैध बिक्री करने वालों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने क्षेत्र के सभी रेस्टोरेंट और उनके गोदाम की जांच करने की मांग पुलिस से की है। रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शराब की अवैध बिक्री और हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल तीन से चार पेटी शराब की मौके पर दिखाई दी है। जांच के बाद सही आंकड़ा पता चल पाएगा मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

 
                         न्यूज़ दस्तक100
                    न्यूज़ दस्तक100                 
                 
                 
                