


– मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के साथ अभी कुछ दिन रुकेंगे मसूरी में
ब्यूरो,ऋषिकेश:
गुजरात के गोधरा कांड की पृष्ठभूमि पर निर्मित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में हिंदी पत्रकार का सशक्त रोल निभाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी रविवार की सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट उत्तराखंड पहुंचे। जहां उनके प्रशंसकों ने उनका स्वागत किया अभिनेता विक्रांत मैसी अभी कुछ दिन उत्तराखंड में ही रहेंगे।
निर्माता एकता कपूर और निर्देशक धीरज शरण की द साबरमती रिपोर्ट भारत के ऐतिहासिक ऐसी घटना की कहानी पर्दे पर लेकर आई जो काफी चर्चित रही है। वर्तमान में भी इस घटना के बारे में सुना और पढ़ा जाता है। 2002 में गुजरात में हुए गोधरा ट्रेन हादसे से प्रेरित द साबरमती रिपोर्ट एक संवेदनशील मुद्दे को दर्शाती है। यही कारण है कि कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जा गया है।
इस फिल्म में हिंदी भाषा के पत्रकार समर कुमार के माध्यम से विक्रांत मैसी बेहतर अभिनय की की छाप अपने प्रशंसकों में छोड़ चुके हैं। इससे पूर्व उनकी फिल्म 12 वीं पास भी काफी पसंद की गई थी।
रविवार की सुबह एयरपोर्ट पर रामा पैलेस थियेटर के कोऑर्डिनेटर जयंत जोशी समेत कई प्रशंसकों ने उनका स्वागत किया। बता दे की ऋषिकेश में इसी थियेटर पर यह फिल्म रिलीज हुई थी। विक्रांत मैसी अपने उत्तराखंड प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात करेंगे। यह भी जानकारी मिली है कि मसूरी में चल रही एक फिल्म के सिलसिले में वहां कुछ दिन मसूरी में भी रुकेंगे।
