



ऋषिकेश,श्यामपुर (नवीन नेगी)
श्यामपुर के ग्राम पंचायत भट्टोंवाला गुमानीवाला में भैरव अष्टमी के पावन अवसर पर माँ भगवती एवं भैरव देवता का विशाल जागरण आयोजित हुआ। विशाल जागरण भैरव दरबार कमेटी द्वारा आयोजित किया गया।

जागरण आयोजक की अध्यक्षता भैरव देवता के परम उपासक संजय बिष्ट के सानिध्य में किया गया। जागरण में लोक गायक व जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा। दर्शक दीर्घा में मौजूद लोग भरतवाण के गीतों पर जमकर थिरके। जागरण कमेटी ने जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण और गायिका सीमा पंगरियाल का शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। वहीं विशाल जागरण में प्रीतम भरतवाण ने नरसिंह, राजराजेश्वरी शिव कैलाश आदि जागर प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा का माहौल भक्तिमय बना दिया। उन्होंने जागर का शुभारंभ 36 देवी देवताओं का आह्वान कर किया उसके बाद बसंत शरद ऋतु पर गीत गाकर रंगारंग प्रस्तुति देकर भक्तों को थिरकने पर मजबूर किया।
उन्होंने जागर में रूमा झूमा वाली संध्या झूलि गे….., शिव गंगा नयोला देवता रामगंगा…, शिव जी कैलाश रदंन.. ‘घुटी घुटी बाडुलि लगीं छ’,‘मैतउिं कु रैबार आयुं’, ‘सरुली मेरु जिया लगिउं’ सहित कई गीतों की प्रस्तुति दी आदि गीतों पर युवा जमकर थिरके। इस दौरान भरतवाण द्वारा ढोल सागर विधा का प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
