


गुरुग्राम उत्तर प्रदेश की एक कंपनी का ग्रुप घूमने आया था ऋषिकेश
ऋषिकेश: गुरुग्राम स्थित एक कंपनी के 50 स्टाफ के ग्रुप में शामिल केरल निवासी एक युवक शुक्रवार की सुबह नीम बीच मुनिकी गंगा में नहाते वक्त डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने युवक को काफी तलाश किया मगर उसका कहीं पता नहीं चल पाया।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि बृहस्पतिवार के रोज ग्लोबल एश्योर कंपनी गुरुग्राम के करीब 50 स्टाफ के लोग तपोवन घूमने आए थे। यह सभी लोग यहां अलोहा होटल में रुके थे। शुक्रवार को सुबह करीब 10 व्यक्ति नीम बीच पर घूमने आए थे। इनमें आकाश (27 वर्ष) पुत्र मोहन निवासी देवली दिल्ली मूल निवासी केरल नहाते समय अचानक गंगा नदी में बह गया। जिसकी स्थानीय पुलिस जल पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्चिंग की गई। आकाश के परिजनों को पुलिस की ओर से सूचित किया गया है।
