



ऋषिकेश: शहर में ओवर लोडिंग कर रहे बड़े मालवाहक वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई की। विभागीय टीम ने ओवरलोडिंग में नौ वाहनों को सीज किया है। साथ ही वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के निलंबन की संस्तुति भी की है। वहीं, अन्य मामलों में कुल 77 वाहनों के चालान किए गए। एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी के नेतृत्व में टीम ने ऋषिकेश-श्यामपुर बाईपास, तपोवन, शिवपुरी, नेपाली फार्म, रानीपोखरी, लाल टप्पर, गुमानीवाला में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई ट्रक व अन्य मालवाहक वाहनों को ओवरलोडिंग पर रोका गया और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।
ओवर स्पीड, गलत दिशा में चलने, दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने सहित कई अन्य यातायात उल्लंघन पर कुल 77 चौपहिया व दोपहिया वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। इन चालानों से कुल 3.75 लाख का अर्थदंड आरोपित किया गया।
एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।
अभियान में परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार, परिवहन सहायक निरीक्षक विजेंद्र प्रसाद, उप निरीक्षक मेहताब, जेठू, आरक्षी जय प्रकाश, आरती, सतेंद्र,अमन, सुरेंद्र शामिल रहे।
