


एम्स के सहयोग से वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने आयोजित किया शिविर
ब्यूरो,ऋषिकेश: वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सहयोग से हर माह के पहलें और तीसरे शनिवार को संचालित होने वाले कैंप के अंतर्गत जीवनी माई धर्मशाला में आयोजित किया गया 51 वरिष्ठ नागरिकों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।
निशुल्क चिकित्सा शिविर में जनरल फिजिशियन डा. यथार्थ, डा पंखुड़ी, डा अनिरुद्ध, डा. यश शर्मा ने रोगीयो का परीक्षण किया। लगभग 51 व्यक्तियों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया। शिविर एम्स के जीरियाट्रिक विभाग की विभागाध्यक्ष डा. मीनाक्षी धर की देखरेख में आयोजित किया गया। शिविर में लाल पैथ लैब के सहयोग से डा. विजय गुप्ता द्वारा रक्त जांच कैम्प का भी आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त मर्म तकनीक द्वारा डा. पवन कुमार एवम डा. नारायणी के सहयोग से लोगों का निशुल्क इलाज किया गया। एम्स के सौजन्य से आयोजित इस कैंप में नगर के कई वरिष्ठ नागरिक एवम अन्य लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
नगर के लोगों के लिए यह एक बहुत बड़ी सुविधा है। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन,महासचिव एसपी अग्रवाल, प्रदीप कुमार जैन,अरविंद जैन,सत्येंद्र शर्मा, डा. एसडी उनियाल,आलोक शर्मा,नरेश गर्ग, चन्दन सिंह,पीएन खुराना,बीके शर्मा,डी के मुद्गल के जी गोयल, सत्य प्रकाश गुप्ता, श्याम सिंह,बीके शर्मा, ओपी मुल्तानी,दिनेश शर्मा,प्रदीप कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
