




ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद देहरादून के थाना रानी पोखरी क्षेत्र में बागेश्वर कुमाऊँ मंडल निवासी एक व्यक्ति का बाइक सवार युवक ने मोबाइल छीन लिया और बाद में इस व्यक्ति के खाते से 2.41 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष रानी पोखरी विकेंद्र कुमार ने बताया कि कोतवाली बागेश्वर के कमेडी निवासी गोपाल सिंह पुत्र मंगल सिंह ने बीते शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई की 05 जनवरी के रोज किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया। बाद में उनके खाते से 2.41 लाख रुपए ट्रांजैक्शन कर लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में आरोपी विशाल पुत्र यशपाल निवासी रानी पोखरी ग्रांट जिला देहरादून को मोटरसाइकिल और मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया।

