




– आईडीपीएल का केंद्रीय विद्यालय नहीं होगा बंद: धामी
ब्यूरो,ऋषिकेश:
ऋषिकेश नगर निकाय चुनाव में मेयर पद के प्रत्याशी शंभू पासवान और 40 वार्ड में खड़े पार्षद प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। उन्होंने शहर के विकास के लिए नगर निकाय चुनाव में मेयर और पार्षद प्रत्यशियों को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील जनता से की। कहा कि शहर से कचरा हटाने का काम अब शंभू पासवान करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। उत्तराखंड सभी राज्यों में श्रेष्ठ राज्य बने इसके लिए लगातार सरकार प्रयास कर रही है। पहाड़ी शहरों की तस्वीर संवारने के लिए भी काम किया जा रहा है। युवाओं को रोजगार देने के लिए उत्तराखंड सरकार अग्रणी भूमिका निभा रही है। भाजपा सरकार ने 4.4 प्रतिशत बेरोजगारी कम की है। उन्होंने कहा उत्तराखंड में समान नागरिकता कानून जल्दी लागू होने जा रहा है। सरकार ने नकल माफिया के खिलाफ कानून बनाकर नकेल कसने का काम किया है। सरकार ने लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई की है। दंगा रोकने के लिए कानून बनाया है। यदि कोई दंगा करता है सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचता है तो उसके खिलाफ करवाई होगी और नुकसान की भरपाई दंगा करने वाले से होगी। राज्य में जल्दी ही सख्त भू कानून सरकार लाने वाली है। ऋषिकेश में सड़कों का चौड़ीकरण और जाम से निजात दिलाने के प्रयास भी सरकार कर रही है। 85 करोड रुपए की लागत से ऋषिकेश नगर निगम के स्थान पर मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण भी जल्दी होना है। आईडीपीएल के केंद्रीय विद्यालय को केंद्र सरकार से बात करके दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष भृम फैलाने का काम कर रहा है। भाजपा सरकार किसी को उजाड़ने का नहीं बल्कि बसाने का काम करते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद्र भट्ट, लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, पूर्व मेयर अनिता ममगाई, चुनाव प्रभारी दान सिंह रावत, चुनाव संयोजक संजय शास्त्री,जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान उपस्थित रहे।

