
– नशे की लत ने बनाया युवकों को अपराधी
ब्यूरो,ऋषिकेश:
इस वर्ष जनवरी माह में 18 दिन के भीतर नगर तथा आसपास क्षेत्र में चोरी की छह वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी चार युवकों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार नशे की लत को पूरा करने के लिए इन युवकों ने अपराध का रास्ता अपनाया।
कोतवाली पुलिस के अनुसार एक जनवरी को बापू ग्राम आईडीपीएल स्थित रविदास मंदिर में ताला तोड़कर दान पत्र से पैसे चुरा लिए गए थे। 17 जनवरी को पशुलोक विस्थापित निर्मल बाग क्षेत्र में सरोज ममगाई के घर का ताला तोड़कर चोरी की गई थी। 17 जनवरी को ही नंदू फॉर्म मिश्रा कंपलेक्स निवासी अजय मौर्य की दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया गया था। 18 जनवरी को मालवीय नगर ऋषिकेश में सत्यपाल सिंह की दुकान का ताला तोड़ा गया। इसी रात 20 बीघा ऋषिकेश में ऋषि राम जोशी ने मंदिर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 18 जनवरी को ही शिवाजी नगर ऋषिकेश में अभिषेक शर्मा की स्कूटी चुरा ली गई थी।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि इन तमाम घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम का गठन किया गया था। इस मामले में इन सभी वारदातों को अंजाम देने वाले आयुष पुत्र लक्ष्मण निवासी गेस्ट हाउस आईडीपीएल कॉलोनी, लोकेश जाटव पुत्र देवकी प्रसाद निवासी गली नंबर 34 शिवाजी नगर ऋषिकेश, मोहित कुमार पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी शांति नगर ऋषिकेश और राहुल कुमार पुत्र शत्रुघ्न मंडल निवासी परशुराम चौक ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया गया।