




चुनावी दरिया में निर्दलीय पार्षद प्रत्याशियों को मास्टर जी का सहारा
– ऋषिकेश में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय दलों के कई पार्षद प्रत्याशी भी इस दौड़ में शामिल
ऋषिकेश (हरीश तिवारी):
नगर निगम ऋषिकेश का चुनाव दिलचस्प मोड़ पर आ गया है। चुनावी दरिया को पार करने के लिए सभी 40 वार्डों में बड़ी संख्या में निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी इस चुनाव में मेयर पद के प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी के नाम का सहारा लेने में कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो मास्टर जी की नाव में सवारी करने के लिए हर कोई लालायित नजर आ रहा है। मास्टर जी के प्रभाव वाले क्षेत्रों में राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशी भी कमोबेश यही रास्ता अपना रहे हैं। 25 जनवरी को मतगणना के पश्चात चुनावी ऊंट किस करवट बैठता है, इस बात का सभी को इंतजार है।
नगर निगम ऋषिकेश में मेयर का पद हॉट सीट हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं यहां आकर चुनावी सभा कर चुके हैं। स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की प्रतिष्ठा भी इस चुनाव से जुड़ी हुई है। भाजपा की ओर से अमित ग्राम में लोक गायक मंगलेश डंगवाल का कार्यक्रम किया जा चुका है। उधर निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी के समर्थन में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी 16 जनवरी को आईडीपीएल में कार्यक्रम की प्रस्तुति दे चुके हैं। इसी क्रम में मास्टर जी के समर्थन में बीते मंगलवार को जहां लोक गायक मंगलेश डंगवाल का कार्यक्रम हुआ था, वहां मास्टर जी की टीम के द्वारा उत्तराखंड के लोक गायक मीना राणा और सौरभ मैठाणी का कार्यक्रम कराया गया।
चुनाव लड़ रहे हैं मेयर पद के सभी प्रत्याशियों का दारोमदार काफी हद तक पार्षद पद के प्रत्याशियों के ऊपर भी रहता है। लेकिन इस बार स्थिति उलट देखी जा रही है। भारतीय जनता पार्टी ने सभी 40 वार्डों में अपने पार्षद प्रत्याशी खड़े किए हैं। जबकि कांग्रेस की ओर से 28 प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं। अन्य वार्डों में कांग्रेस अपने ही पार्टी से जुड़े निर्दलीयों को समर्थन दे रही है। इस चुनाव में कुल 145 प्रत्याशी पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें 77 प्रत्याशी निर्दलीय है। बड़ी संख्या में यह निर्दलीय प्रत्याशी मेयर पद पर दिनेश चंद्र मास्टर जी के नाम के सहारे अपने चुनाव अभियान को आगे बढ़ाए हुए हैं। ऐसा करना उनकी मजबूरी भी है, क्योंकि अपने वार्ड के हालात को देखते हुए उन्हें यह सब करना पड़ रहा है। कुछ वार्डों में तो एक राष्ट्रीय दल के पार्षद प्रत्याशियों ने मेयर पद की प्रत्याशी की फोटो तक गायब कर दी है।
नगर निगम के वार्ड संख्या 11 आशुतोष नगर से भाजपा के टिकट पर पूर्व में नगर पालिका में सभासद चुनी गई राजकुमारी जुगलान और उनके समर्थक तो दिनेश चंद्र मास्टर जी को अपने वार्ड में बुलाकर उन्हें खुला समर्थन दे चुके हैं और उनके साथ जनसंपर्क भी कर चुके हैं। अन्य वार्डो से भी इसी तरह की खबरें आ रही है। विशेष रूप से शहर की सीमा से सटे वार्ड और देहात के वार्डों में मेयर पद पर या तो मास्टर जी या फिर एकल वोट मांगे जा रहे हैं। बीते मंगलवार के रोज शास्त्री नगर और आसपास क्षेत्र से संबंधित वार्ड से भाजपा प्रत्याशी के जुलूस का एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें पार्षद प्रत्याशी के लिए शक्ति प्रदर्शन करने वाले स्थानीय लोग मेयर पद पर खुले रूप से दिनेश चंद्र मास्टर जी के लिए वोट मांग रहे हैं। कुल मिलाकर ऋषिकेश के 40 वार्डो और मेयर की सीट पर चुनाव दिलचस्प हो गया है।

