




– अमित ग्राम शहीद स्मारक के समीप लोक गायिका मीना राणा और सौरव मैठाणी ने दी लोकगीतों की प्रस्तुति
ब्यूरो ऋषिकेश:
उत्तराखंड में निकाय चुनाव के दौरान मंगलवार की शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम गया। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में मेयर के चुनाव पर सभी की नजरे गढ़ी है। इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव मैदान में है। उनके सामने भाजपा के शंभू पासवान, कांग्रेस के दीपक प्रताप जाटव और उत्तराखंड क्रांति दल से इंजीनियर महेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी ने रोड शो किया। कांग्रेस प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने घाट रोड पर जनसभा की। इंजीनियर महेंद्र सिंह ने भी अपने समर्थन में जुलूस निकाला। निर्दलीय प्रत्याशी मास्टर जी ने आईडीपीएल के हॉकी मैदान में धर्मधाद कार्यक्रम आयोजित कर उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के कार्यक्रम से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की थी।
मंगलवार को अंतिम दिन उन्होंने लोक संस्कृति से ही अपने प्रचार का समापन किया। अमित ग्राम श्यामपुर में कैप्टन अमित सेमवाल स्मारक के समीप उनके समर्थन में जनघोष कार्यक्रम के माध्यम से लोक गायिका मीना राणा और सौरभ मैठाणी ने शानदार लोकगीतों की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में मास्टर जी ने उनको लेकर फैलाए गए एक-एक भ्रम का जवाब दिया।
इस मौके पर आयोजित धर्मधाद के बाद आज जनघोष में लोक गायिका मीना राणा और सौरव मैठाणी ने एक के बाद एक गढ़वाली गीतों की प्रस्तुतियां दी। जिसमें मास्टर के समर्थक झूमने को मजबूर हो गये।
अमित ग्राम स्थित शहीद स्मारक में आयोजित जनघोष कार्यक्रम में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने लोगों से कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर जनता का मेयर बनाने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने उनको लेकर फैलाए जा रहे एक-एक भ्रम का जवाब दिया। उन्होंने अपने पूरे परिवार के बारे में बताया। उनके मास्टर होने को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर बोला। उन्होंने कहा कि वह जो कुछ हैं खुली किताब हैं। आरोप लगाने वाले पता कर सकते हैं। कहा कि उनको भूत तक कहा जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे लोगों को कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर मुंहतोड़ जवाब दें। कहा कि आरोप लगाने वाले लोग ऋषिकेश का विकास नहीं चाहते। उन्हें लूट खसोट और भ्रष्टाचार से मतलब है। कहा कि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला तो नगर निगम आम लोगों की सेवा करेगा।

