




– डिग्री कॉलेज मतदान केंद्र पर निर्दलीय दिनेश चंद्र मास्टर और टीम ने लगाया धीमे मतदान आरोप
ऋषिकेश (हरीश तिवारी):
नगर निगम ऋषिकेश के निकाय चुनाव में मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर अधिक संख्या वार्डों में अपार उत्साह देखा जा रहा है इस निकाय में दोपहर 2:00 बजे तक 36% मतदान की सूचना है सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है केवल वार्ड संख्या 22 से जुड़े मतदान केंद्र डिग्री कॉलेज में धीमी गति से मतदान का आरोप लगाया गया है।
नगर के सभी 40 वार्डों में बनाए गए 86 वोटो में गुरुवार की सुबह शांतिपूर्ण मतदान शुरू हुआ। शुरुआती घंटे में मतदान की गति भले ही धीमी रही, मगर उसके बाद मतदान में गति आ गई। विशेष रूप से नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए देहात क्षेत्र के वार्डों में मतदाताओं के भीतर अपार उत्साह बना हुआ है। अमित ग्राम, मंसा देवी, मालवीय नगर, टीएचडीसी, इंदिरा नगर, मीरा नगर, बापू ग्राम,शिवाजी नगर, भारत मंदिर इंटर कॉलेज, ज्योति विशेष विद्यालय, आशुतोष नगर, आदर्श ग्राम से जुड़े सभी वार्डों में लंबी लाइन देखी गई।
उधर चंद्रभागा और माया कुंड क्षेत्र में भी मतदाताओं के बीच काफी उत्साह नजर आया। अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा देहरादून रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, नगर निगम आदि मतदान केदो पर कम भीड़ रही। दोपहर 2:00 बजे तक करीब 36 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
डिग्री कॉलेज में बनाए गए वार्ड संख्या 23 गंगानगर से जुड़े मतदान केंद्र में धीमी गति से मतदान का आरोप निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी उषा जोशी ने लगाया है। सूचना पाकर मेयर पद पर निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी और उनके सहयोगी मोहित डिमरी आदि इस मतदान केंद्र में पहुंचे और मतदान अधिकारियों से मतदान में गति लाने की बात कही गई। बताया गया कि यहां कमरे छोटे हैं, इसलिए कार्य प्रभावित हो रहा है।

