




ऋषिकेश में हम चुनाव हारे नहीं बल्कि हराया गया है: मोहित डिमरी
– ऋषिकेश के चुनाव से मिला मूल- निवास व भू-कानून आंदोलन को बल
ब्यूरो, ऋषिकेश:
मूल-निवास व भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के नेता मोहित डिमरी ने कहा कि ऋषिकेश मेयर सीट पर हमने निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी को सक्रिय समर्थन दिया था। ऋषिकेश का चुनाव हम हारे नहीं बल्कि हमें हराया गया है। निश्चित तौर पर इस चुनाव से हमारे आंदोलन को बल मिला है। हम 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान जनता को मजबूत राजनीतिक विकल्प देंगे।
समूचे उत्तराखंड में ऋषिकेश की मेयर सीट को हॉट सीट माना जा रहा था, सबकी नजर इस चुनाव में लगी थी। 25 जनवरी को मतगणना के पश्चात परिणाम की घोषणा की गई। जिसमें भाजपा के शंभू पासवान ने निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी को 2978 मतों से पराजित किया। चुनाव परिणाम घोषित हो जाने के बाद मीडिया के साथ बातचीत में मूल-निवास व भू-कानून आंदोलन का नेतृत्व कर रहे समन्वय संघर्ष समिति के नेता मोहित डिमरी ने कहा कि इस चुनाव के नतीजे भले ही हमारे पक्ष में ना हो लेकिन जनता ने एक बड़ी जिम्मेदारी हमारे कंधों पर सौंपी है। अब मूल-निवास और भू-कानून आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि इस चुनाव में सरकारी तंत्र झोका गया, सिस्टम का दुरुपयोग किया गया। कैसे 2548 वोट खराब हो गए। मतगणना के दौरान हमारे काउंटिंग एजेंट ने आपत्ति भी दर्ज कराई मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। आंदोलन के नेता मोहित डिमरी ने यह भी आरोप लगाया कि मतदान की तरह मतगणना भी काफी धीमी करवाई गई, आधी रात को नतीजे जारी किए गए। अंदर क्या चला रहा था यह भी अपने आप में सवाल है।
उन्होंने कहा कि साजिश के तहत मूल निवासियों के नाम मतदाता सूची से काटे गए, जिसकी जांच जरूरी है। सिस्टम से जुड़े स्थानीय नेता इस षड्यंत्र में शामिल है। उन्होंने कहा कि मतगणना के रोज पत्थरबाजी करने वाले कौन थे और असामाजिक तत्वों को यहां कौन लाया इसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से पर्वतीय समाज के लोगों को गाली दी गई। एक नेता का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इससे इन लोगों की मानसिकता का पता चल जाता है।
डिमरी ने आरोप लगाए की सत्ता पाने के लिए यह लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। ऋषिकेश का चुनाव हमारे लिए बहुत बड़ा सबक है। हम आने वाले समय में जनता को एक मजबूत राजनीतिक विकल्प देंगे। अब 2027 में अपनी ताकत को और मजबूत करना हमारा मुख्य लक्ष्य है। मूल-निवास व भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति, उत्तराखंड ऋषिकेश नगर निगम मेयर पद के चुनाव पर हुई धांधली और भाजपा प्रत्याशी के जाति प्रमाणपत्र को लेकर हाईकोर्ट जाएगी।

