




ब्यूरो ऋषिकेश:
तीर्थ नगरी ऋषिकेश में पिछले चार दशक से पत्रकारिता से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह का बीमारी की हालत में निधन हो गया। बनखंडी ऋषिकेश निवासी ऋषिकेश प्रेस क्लब के संरक्षक विक्रम सिंह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। बीते सोमवार की सुबह होने एम्स ऋषिकेश ले जाया गया था, जहां से हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट ले जाया गया। जहां मंगलवार की सुबह उनका स्वर्गवास हो गया। उनके निधन पर ऋषिकेश प्रेस क्लब के समस्त सदस्यों ने गहन शोक व्यक्त किया है।

