




– दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था युवक
ब्यूरो,ऋषिकेश:
दिल्ली से ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में घूमने आए तीन दोस्तों में से एक युवक मुनिकीरेती नाव घाट पर नहाते वक्त तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गया। जल पुलिस की टीम ने युवक को गंगा से निकाला और उसे राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि सोमवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे करोल बाग दिल्ली से तीन दोस्त मुनिकीरेती पहुंचे थे। यह सभी नाव घाट पर स्नान कर रहे थे। इस दौरान एक युवक गंगा के तेज बहाव में आकर डूबने लगा। उसके साथियों ने उसे बचाने के लिए शोर मचाया। मौके पर मौजूद जल पुलिस के कर्मचारियों ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। गोताखोर ने उपकरणों की मदद से इस युवक को गंगा से बाहर निकाला। युवक को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान शैंकी पुत्र गिरधारी लाल 68/5355 खेरपुरा करोल बाग नई दिल्ली के रूप में हुई है। जल पुलिस के रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल राजेंद्र चौहान, गोताखोर पुष्कर रावत और महेंद्र चौधरी शामिल रहे।

