




ऋषिकेश: श्री दुर्गा शक्ति मन्दिर ऋषिकेश का 46 वां वार्षिक महोत्सव हर्षोल्लास से संपन्न हुआ यहां आयोजित माता के जागरण मे चंडीगढ़ के कमल किशोर ने अपने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। भजन गायक पण्डित ज्योतिशर्मा ने गणेश वंदन के साथ जागरण की शुरुआत की। इसके बाद कमल किशोर ने मैं कालका का लाल हूँ, मेरे राम मेरी कुटिया मे आये, मैं नाचूँ मां के धाम आदि प्रस्तुतियां दी जिसमे भक्त देर रात तक झूमते रहे जागरण के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
अनुष्ठान मे मन्दिर समिति अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा,महामंत्री पण्डित ज्योति शर्मा,मेयर शंभु पासवान,प्रदीप कोहली रमन नारंग, सतीश कक्कड़, अनिल मेहरा, राजेश रावल, संतोष शर्मा, अनिल विरमानी,चन्दर बजाज,पंकज चावला,प्रिंस मनचंदा पार्षद,अमृतलाल नागपाल,चंद्र भाटिया,सुमित कोठियाल,सजल खुराना,सुभाष कोहली मौजूद रहे।

