




ऋषिकेश:जनपद देहरादून के थाना रायवाला के अंतर्गत शुक्रवार की रात एक खाली प्लाट में शौच करने को लेकर उपजा विवाद इतना आगे बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित पक्ष की ओर से पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
थाना रायवाला के प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि आरोपी ऋषभ धीमान व राहुल धीमान दोनों निवासी कांटे वाली गली भगवानपुर जिला हरिद्वार, हाल निवासी शांति मार्ग हरिपुरकलां रायवाला व सचिन धीमान निवासी ग्राम घटायन थाना जानसठ, मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी हरिपुरकलां रायवाला को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से वृद्धा की हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड व लाठी डंडे बरामद किए गए। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मायच्छ आश्रम के निकट रहने वाले रितेश गुप्ता ने इस मामले में तहरीर दी थी।
जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार रात आश्रम के पास पड़े खाली प्लाट में वह शौच करने खड़े हुए। तभी बगल में दुकान चलाने वाले ऋषभ धीमान ने उनके साथ अभद्रता की। रितेश का आरोप था कि कुछ देर बाद लाठी डंडों से लैस ऋषभ धीमान, सचिन धीमान, राहुल धीमान ने उन पर घर मे घुसकर लाठी डंडों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने में उनकी 62 वर्षीय माता मीरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि रितेश का बड़ा भाई मुकेश गुप्ता व भाभी बबली गुप्ता घायल हैं। जिनका एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है।

