




ब्यूरो,ऋषिकेश:
कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत चार धाम यात्रा बस अड्डा स्थित एक लॉज के कमरे से एक युवक का शव बरामद किया गया है। उसके मुंह से झाग निकल रहा है था। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया विषाक्त का सेवन करने से युवक की मौत हुई है। देहरादून निवासी युवक के परिजन मौके पर पहुंच गए थे।
कोतवाली पुलिस के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब 12:30 बजे यात्रा बस अड्डा स्थित अरविंद लॉज के कर्मचारियों ने सूचना दी की लॉज के एक कमरे में युवक संदिग्ध अवस्था में बेहोश पड़ा है। उसके मुंह से झाग निकल रहा है। इस युवक को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान आकाश (30 वर्ष) निवासी हाथी बड़कला देहरादून के रूप में हुई है। मृतक का परिवार मूल रूप से ठाकुरद्वारा मुरादाबाद का रहने वाला है। युवक के पिता एसएसबी चमोली में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। वर्ष 2019 में उनकी मृत्यु हो गई थी, वर्ष 2022 में युवक की मां का भी देहांत हो गया था। पुलिस के अनुसार पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने यह कदम उठाया। मौत के वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चल पाएगा।

