




ब्यूरो,ऋषिकेश:
इनर व्हील क्लब ऋषिकेश ने सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें क्लब ने जिलाध्यक्ष के दौरे के दौरान समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया। इस अवसर पर क्लब ने एक स्कूल को 10 डेस्क दान किए। महिलाओं के आत्मनिर्भरता और कौशल विकास के लिए एक सिलाई मशीन दान की।
इनर व्हील क्लब की जिलाध्यक्ष सुजाता आहूजा ने समाज सेवा और महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से सभी को प्रेरित किया।सुजाता आहूजा ने क्लब की इस सेवा भावना और सामुदायिक कार्यों की अत्यधिक सराहना की, और क्लब के योगदान को समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत बताया।
क्लब की अध्यक्ष नलिनी शर्मा ने कहा, हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि हम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस तरह के कार्यक्रम न केवल हमारी सेवा भावना को प्रदर्शित करते हैं, बल्कि हमें एकजुट होकर समाज के लिए और अधिक काम करने की प्रेरणा भी देते हैं।

