



– एमएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा चार धाम यात्रा के लिए अतिक्रमण मुक्त होगा ऋषिकेश
ब्यूरो,ऋषिकेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने कहा कि चार धाम यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। 5 अप्रैल को आयुक्त गढ़वाल मंडल की बैठक में सभी तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। यात्रा के लिए ऋषिकेश को 13 सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें इंस्पेक्टर रैंक के 13 सेक्टर अधिकारी बनाए जाएंगे। यात्रा के लिए पूरे ऋषि के क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह गुरुवार को कोतवाली ऋषिकेश के वार्षिक निरीक्षण पर आए थे। उन्होंने यहां सभी व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया। पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के लिए निर्धारित समय के भीतर पुलिस फोर्स की तनाती यहां हो जाएगी। जरूरत के अनुसार यहां फोर्स तैनात किया जाएगा। पिछले वर्ष जो भी कमियां रह गई थी उनसे सबक लेते हुए इस वर्ष व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ऋषिकेश पुलिस क्षेत्र को 13 सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें सेक्टर प्रभारी के रूप में इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों की तैनाती की जा रही है। इन 13 सेक्टर के लिए 13 वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि यात्रा और वीकेंड के मौके पर गंगा जी में दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसको ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बढ़ते जाने की जरूरत है। जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे। जल पुलिस की अतिरिक्त तैनाती होगी। कोशिश की जाएगी की गंगा तट पर गस्त के लिए वाटर स्कूटर की व्यवस्था हो जाए।
उन्होंने जानकारी दी की यात्रा के दौरान बाहर से आने वाले लोग गूगल मैप के कारण शॉर्टकट अपना लेते हैं और शहर में जाम की समस्या पैदा हो जाती है। इसके लिए गूगल से भी बातचीत की जा रही है। यात्रा के दौरान अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसके लिए समूचे क्षेत्र में सत्यापन अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि समूचे ऋषिकेश क्षेत्र में चार धाम यात्रा से पूर्व अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा। पार्किंग की समस्या के लिए व्यापारियों से बात की जाएगी, जरूरत पड़ी तो कार्रवाई भी होगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक देहात जया बलूनी, क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, कोतवाल प्रदीप राणा, वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।


