



– मल्टी स्टोरी पार्किंग सह बहुउद्देशीय भवन निर्माण योजना पर जल्द होगा काम शुरू
– अपर सचिव शासन व एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने नगर निगम में अधिकारियों की बैठक ली
ऋषिकेश (हरीश तिवारी):
नगर निगम परिसर में बहु मंजिला भवन और विशाल पार्किंग का सपना अति शीघ्र पूरा होगा इस सपने को पंख लगाने का काम मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण करने जा रहा है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व अपर सचिव शासन बंशीधर तिवारी ने कहा कि अति शीघ्र इस योजना का मुख्यमंत्री भूमि पूजन करने वाले हैं। 136 करोड़ की लागत वाली मल्टी स्टोरी पार्किंग सह बहुउद्देशीय भवन योजना 18 महीने में पूरा होगी। इसमें करीब 11 00 वाहनों की पार्किंग होगी। त्रिवेणी घाट जाने के लिए नगर निगम पार्किंग तक लिफ्ट आरओबी सिस्टम बनाया जाएगा।
एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी गुरुवार को नगर निगम ऋषिकेश आए। उन्होंने विभागीय और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर निगम के नए भवन को लेकर सुझाव आमंत्रित किये। एमडीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि पुराने भवन के धवस्तीकरण का कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। इस योजना में जो भी निर्माण की लागत आएगी उसकी हिस्सेदारी प्राधिकरण की होगी और समस्त भूमि की हिस्सेदारी नगर निगम की होगी।
उन्होंने बताया यहां करीब 1100 वाहनों की पार्किंग बनाई जाएगी। जिसमें बस, कार और दो पहिया वाहन खड़ा करने की सुविधा होगी। इस पार्किंग से जो भी आमदनी होगी वह नगर निगम और एमडीडीए में आधी आधी बांटी जाएगी। उन्होंने बताया आसपास क्षेत्र में रहने वाले ऐसे भवन स्वामी जिनके यहां पार्किंग की सुविधा नहीं है उनको यहां पर रियायती दर में वार्षिक अथवा मासिक पास जारी किए जाएंगे। नगर निगम में आने वाले जरूरतमंदों के लिए अलग से निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था होगी। यहां भूतल और लिफ्ट दोनों तरह की पार्किंग होगी।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि नगर निगम में मल्टी स्टोरी पार्किंग सह बहुउद्देशीय भवन बहु मंजिला होगा। इसको सीधे रोप ओवर ब्रिज के जरिए त्रिवेणी घाट से जोड़ा जाएगा, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक नगर निगम पार्किंग से सीधे त्रिवेणी घाट पहुंच सके। पार्किंग में दो पहिया और अन्य वाहनों के लिए ई-चार्जिंग स्टेशन की भी सुविधा उपलब्ध होगी। ऊर्जा निगम और दूसरा स्थान के कार्यालय भी यही से संचालित होंगे। बैठक में एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया, नगर निगम के मेयर शंभू पासवान, सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत, चंद्रकांत भट्ट आदि मौजूद रहे।


