



– आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ने सभी जनपदों के अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारी की समीक्षा की
ऋषिकेश(हरीश तिवारी)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चार धाम यात्रा को लेकर विशेष निर्देशों के चलते इस वर्ष यात्रा प्रशासन संगठन किसी भी श्रद्धालुओं को चार धामों के दर्शनों से वंचित नहीं होने देगा। आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय ने कहा कि यात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। अब तक करीब 13 लाख ऑनलाइन पंजीकरण हो चुके हैं। ऋषिकेश, हरिद्वार, विकास नगर सभी जगह पर्याप्त काउंटर खोले गए हैं। 28 अप्रैल से ऑफलाइन यानी फिजिकल पंजीकरण शुरू हो जाएगा।
ऋषिकेश स्थित चार धाम यात्रा ट्रांसिट कैंप में शनिवार को हरिद्वार समेत गढ़वाल मंडल के सभी पुलिस, प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई गई। जिसमें आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय ने सभी विभागों से तैयारी का फीडबैक लेते हुए समीक्षा की। पत्रकारों के साथ बातचीत में आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा कि सभी विभागों ने इस वर्ष पिछली कमियों को देखते हुए अच्छी तैयारी की है। यात्रा मार्ग पर सड़कों का काम हर हाल में 25 अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
आयुक्त ने बताया कि इस वर्ष ऑनलाइन पंजीकरण को आधार से लिंक किया गया है। इसके अतिरिक्त ऑफलाइन पंजीकरण के लिए ऋषिकेश में 30, हरिद्वार में 20, विकास नगर में 15 पंजीकरण काउंटर खोले गए हैं। इसके अतिरिक्त गढ़वाल मंडल में भी जगह-जगह पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग को रोकने के लिए परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन को सत्य हिदायत दी गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश हैं कि किसी भी श्रद्धालुओं को धामों के दर्शन से वंचित न होने दिया जाए। इसलिए हमारी यही तैयारी है कि कोई भी श्रद्धालु यहां से बिना दर्शन के वापस न जाए।
यात्रा के नोडल अधिकारी आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि इस वर्ष यात्रा कल में विशेष ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। यात्रा रूट को 10-10 किलोमीटर के रूट में बांटा गया है। उपनिरीक्षक रैंक के अधिकारी इनके प्रभारी बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त जगह-जगह मोबाइल टीम ट्रैफिक मैनेजमेंट करेंगी। रेंज कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। हरिद्वार ऋषिकेश में यात्रियों के लिए पड़ाव स्थल सुरक्षित किए गए हैं। विकास नगर और हरबर्टपुर में भी ऐसा ही किया गया है। एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी कि इनमें तैनाती की गई है। सभी विभागों से बेहतर समन्वय कायम किया गया है।
बैठक में जिलाधिकारी देहरादून सचिन बंसल, जिलाधिकारी पौडी डा. आशीष चौहान, जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह, जिलाधिकारी टिहरी गढवाल मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग डा सौरभ गहरवार, जिलाधिकारी चमोली डा. संदीप तिवारी, जिलाधिकारी उत्तरकाशी डा.मेहरबान सिंह बिष्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल, एसपी उत्तरकाशी सरिता डोभाल, एसपी रुद्रप्रयाग अध्य प्रहलाद कूडे, पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेस पंवार, एसपी सिटी हरिद्वार पंकज गैरोला, अपर आयुक्त गढवाल उत्तम सिंह चौहान, नगर आयुक्त ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी, एसपी देहात देहरादून जया बलूनी, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश स्मिता परमार, संयुक्त निदेशक पर्यटन वाईके गंगवार सहित यात्रा से जुडे विभागों के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


