



निर्मल आश्रम अस्पताल ऋषिकेश चिकित्सीय सेवाओं का विस्तार
ब्यूरो,ऋषिकेश
निर्मल आश्रम अस्पताल ऋषिकेश समाज के हर वर्ग को गुणवत्ता युक्त चिकित्सीय सेवा प्रदान करते हुए चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभा रहा है। अस्पताल ने अपने रेडियोलोजी डिपार्टमेंट में एक और नवीनतम मॉडल की अल्ट्रासाउंड मशीन एवं विजिटिंग सुपरस्पेशलिस्टस और स्पेशलिस्टस के लिए बनी चार नई वातानुकूलित ओपीडी का लोकार्पण किया।
अल्ट्रासाउंड मशीन एवं चारों नई ओपीडी का उद्घाटन निर्मल आश्रम के महंत बाबा राम सिंह महाराज ने स्वयं अपने करकमलो द्वारा किया। अस्पातल में कुल 10 विजिटिग सुपरस्पेशलिस्टस और स्पेशलिस्टस चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहे है।
अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डा. अजय शर्मा ने बताया कि यह मशीन 3 डी एवं 4 डी अल्ट्रासाउंड करने में सक्षम है। इस आधुनिकीकरण के साथ अस्पताल ने अपनी अल्ट्रासाउंड की दरों में कोई भी वृद्धि नहीं की है और अस्पताल में सभी अल्ट्रासाउंड /सी.टी.स्कैन बाज़ार से कम दरों पर पूर्ण गुणवत्ता के साथ उपलब्ध हैं। इसके साथ ही अन्य जाँचें जैसे एन.सी.वी., ई.एम.जी., वी.ई.पी., ब्लिंक रिफ्लेक्स, ई.ई.जी., टी.एम.टी, ईको कार्डियोग्राफी, ओडियोमीटरी, टिम्पेनोमीटरी, स्पीच थैरेपी, यूरोफ्लोमीटरी भी उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर महंत बाबा राम सिंह महाराज ने कहा कि आश्रम परिवार के लिए मानवता की सेवा आत्मशांति प्राप्त करने का सशक्त साधन है। संत जोध सिंह महाराज ने बताया कि चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में निर्मल आश्रम परिवार ने चिकित्सालय, नेत्र संस्थान और विद्यालयों के जरिए समाज की सेवा का जो संकल्प लिया था उसे पूरा किया जा रहा है और उन्होंने यह आश्वासन दिलाया कि निर्मल आश्रम की सभी संस्थाएं भविष्य में भी इसी प्रकार जनमानस की सेवा में कार्यरत रहेंगी।
इस अवसर पर डॉ. मो. शोएब, डॉ अमित अग्रवाल, डॉ. अश्वनी कंडारी, डॉ रजत चौधरी, डॉ. अंजु, डॉ. जगमोहन सिंह राणा, डॉ. हेमन्त कपुरुवान, डॉ. अखलेश, सरदार करमजीत सिंह, प्रदीप बक्शी उपस्तिथित थे।


