



– सीमा डेंटल कॉलेज पहुंचने पर साइकिलिस्ट महेश कुमार का हुआ भव्य स्वागत
ब्यूरो,ऋषिकेश
सीमा डेंटल कॉलेज एवं हास्पिटल एवं रोटरी क्लब दिवास ऋषिकेश के सौजन्य से भारतीय साइकलिस्ट महेश कुमार का सीमा डेंटल कॉलेज एवं हास्यटल में भव्य स्वागत किया गया।
संस्थान के चेयरमैन डा. अमित गुप्ता ने बताया कि महेश कुमार अब तक 300 से अ्धिक कार्यकम आयोजित कर चुके हैं। इस दौरान उनका स्वास्थ्य जागरूकता, आपसी भाईचारा एवं अंगदान पर विषेश जोर रहा है। भारत में हर साल 5 लाख से भी अधिक लोग अंग न मिलने के कारण अपनी जान गंवा देते हैं, जो किसी महामारी से कम नहीं है। इन अभियानों के माध्यम से महेश कुमार समाज में महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिये साइकलिंग का उपयोग कर रहे हैं। जिससे वे न केवल एक साइकिलिस्ट के रूप में बल्कि एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी अपनी पहचान बना रहे हैं। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर अपने कार्य के साथ-साथ देश व समाज के लिये जन सेवा का कार्य करना चाहिए।
रेवाड़ी निवासी साइकिलिस्ट श्री महेश कुमार ने बताया कि वे मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और अंगदान के प्रति लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से 14 देशों की साइकिल यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने यह यात्रा 15 जनवरी 2025 को रेवाडी से शुरू की है।
सीमा डेंटल कॉलेज एवं हास्पिटल एवं रोटरी क्लब दिवास ऋषिकेश के मेम्बरों द्वारा साइकिलिस्ट महेश कुमार को मेडल एवं मोमेन्टों भेंट किया। स्वागत समारोह में चेयरमैन डा.अमित गुप्ता, प्रिंसिपल डा.पी नारायण प्रसाद एवं संयोजक डा. कल्पना चौधरी, प्रोफेसर एवं हेड पिडोडोन्टिक्स, डा. हरीओम प्रसाद, असिस्टेंट गर्वनर रोटरी, तनु जैन, प्रेसिडेंट, शुभांगी रैना, सेकेट्री ने हिस्सा लिया।


