



– अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रोहिला ने परखी यात्रा व्यवस्था की तैयारी
– ट्रांसिट कैंप में 24 और पुराने केंद्र में छह पंजीकरण केंद्र खुलेंगे
ब्यूरो,ऋषिकेश
इस वर्ष परंपरागत तरीके से अक्षय तृतीया यानी तीस अप्रैल से गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा का शुभारंभ हो जाएगा। यात्रा शुरू होने को कम ही समय बचा है। इसी के साथ प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस वर्ष ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण के लिए 12 की बजाय 30 काउंटर खोले जाने हैं। इसके अतिरिक्त ऋषिकेश और हरिद्वार स्थित आश्रम और धर्मशाला में ठहरे यात्रियों को पंजीकरण केंद्र आने की जहमत नहीं उठानी होगी। पंजीकरण टीम वहीं पहुंचकर उनका ऑफलाइन पंजीकरण करेगी। यात्राओं की व्यवस्थाओं को परखने के लिए गुरुवार को अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रोहिला ने विभागीय अधिकारियों के साथ ट्रांजिट कैंप सहित पुराना बस अड्डा परिसर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रोहिला गुरुवार की दोपहर ऋषिकेश पहुंचे यहां। उन्होंने ट्रांजिट कैंप कार्यालय में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ अब तक हुई तैयारी पर चर्चा की। संयुक्त निदेशक पर्यटन वाईके गंगवार ने जानकारी दी की ट्रांसिट कैंप में ऑफलाइन पंजीकरण के लिए 12 काउंटर पहले से बने हुए हैं। यहां पर 12 और नए काउंटर तैयार किया जा रहे हैं। गर्मी से बचाव की यहां पूरी व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त पुराना बस अड्डा परिसर स्थित पंजीकरण केंद्र में छह नए काउंटर खोले जा रहे हैं। यात्रा प्रशासन संगठन ने यह निर्णय लिया है कि ट्रांसिट कैंप में पंजीकरण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न उठानी पड़े, इसके लिए धर्मशाला और आश्रम में ठहरे श्रद्धालुओं का मौके पर जाकर टीम के द्वारा ऑफलाइन पंजीकरण किया जाएगा।
अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रोहिला ने बाहर से अपने वाहनों के माध्यम से आने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण की जांच के लिए रायवाला के समीप जांच केंद्र खोले जाने को कहा। मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक देहात जया बलूनी ने बताया कि रायवाला के समीप खांड गांव में इसके लिए स्थान देख लिया गया है। यहां जाम की भी कोई समस्या पैदा नहीं होगी। पंजीकरण करने वाली एजेंसी के कर्मचारियों के अतिरिक्त यहां पर पुलिस फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।
अपर सचिव ने जलकल अभियंता एबीएस रावत को ट्रांसिट कैंप परिसर में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। यात्रा शुरू होने से पहले यहां मौके पर सभी विभागों का डेमो देखा जाएगा। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत, पंजीकरण करने वाली एजेंसी एथिक्स इन्फोटेक के महाप्रबंधक गजेंद्र चौहान, व्येक्तिक सहायक यात्रा प्रशासन एके श्रीवास्तव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा चौकी, प्रभारी नवीन डंगवाल, नगर निगम के सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, प्रभारी पंजीकरण प्रेम अनंत आदि मौजूद रहे।


