



ब्यूरो,ऋषिकेश
गंगा सेवा रक्षा दल ने चार धाम यात्रा से पूर्व व्यवस्थाओं का जायजा लेने ऋषिकेश पहुंचे जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल को ज्ञापन सौंपकर तीर्थनगरी ऋषिकेश को नशीले पदार्थो की अवैध बिक्री से मुक्त करने की मांग की।
सेवा रक्षा दल के अध्यक्ष पंडित नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिले प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि ऋषिकेश में आबकारी विभाग नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिससे उनके हौसले बुलंद है। बताया कि ऋषिकेश केतरके अंतर्गत चंद्रेश्र नगर, परशुराम चौक, बनखंडी पीपल का पेड़, जाटव बस्ती रेलवे रोड, हरिद्वार रोड बड़ी सब्जी मंडी, सर्वहारानगर, एम्स रोड, कृष्णानगर कॉलोनी, आईडीपीएल, 20 बीघा, रोडवेज बस स्टैंड के आसपास, मायाकुंड, छोटी सब्जी मंडी लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाहर आदि स्थानों पर अवैध रूप से नशे की सामग्री खुलेआम विक्रय की जा रही है। अवैध नशे पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की गुहार लगाई। मौके पर गंगा सेवा रक्षा दल मोहल्ला सुधार समिति वार्ड नंबर 16 के अध्यक्ष चंद्रमोहन तिवारी, वार्ड नंबर 21 के अध्यक्ष दिनेश सिंह राणा उपस्थित रहे।


