



– जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने यात्रा तैयारी को लेकर अधिकारियों की बैठक ली
ब्यूरो,ऋषिकेश:
चार धाम यात्रा का इस वर्ष काउन- डाउन शुरू हो गया है। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा का शुभारंभ हो जाएगा। जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने गुरुवार को ऋषिकेश पहुंचकर तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि पहलगाम की घटना को देखते हुए चार धाम यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाए गए हैं। अतिरिक्त फोर्स यहां तैनात किया जाएगा।
जिलाधिकारी देहरादून गुरुवार को ऋषिकेश स्थित यात्रा ट्रांजिट कैंप आए थे। उन्होंने यहां विभागीय अधिकारियों की बैठक की, उसके पश्चात उन्होंने ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण किया। पत्रकारों के साथ बातचीत में जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि यात्रा की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। यात्रा मार्ग पर यात्रा शुभारंभ होने से पूर्व सड़कों को फाइनली दुरुस्त कर लिया जाएगा। पहलगाम की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस बल और होमगार्ड की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा दोनों का प्रशासन पूरा ध्यान रखेगा। उन्होंने बताया कि यहां पहुंचकर श्रद्धालुओं को ज्यादा इंतजार ना करना पड़े, वह यहां से सुखद अनुभव लेकर जाए, इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि श्रद्धालुओं के पड़ाव स्थल में सुरक्षा और सुविधा पर पूरा फोकस किया गया है। सभी जगह कंट्रोल रूम एक्टिव किए गए हैं। पंजीकरण के लिए जितने भी काउंटर यहां पर खोले गए हैं, सभी में 24/7 सेवा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मध्य नजर पर्याप्त फोर्स यहां उपलब्ध तो होगा ही साथ ही सुरक्षा से संबंधित सचल दल भी एक्टिव मोड पर रहेंगे।
अतिक्रमण को लेकर उन्हें बताया कि संबंधित विभागों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, अपर आयुक्त गढ़वाल उत्तम सिंह चौहान,उप जिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहरा, पुलिस अधीक्षक देहात जया बलूनी,पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, नगर आयुक्त नगर निगम शैलेंद्र सिंह नेगी, सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत, चंद्रकांत भट्ट, संयुक्त निर्देशक पर्यटन वाईके गंगवार, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ पीके चंदोला, अधीक्षण अभियंता सिंचाई संजय राज, अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम शक्ति प्रसाद, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह, कोतवाल प्रदीप राणा, वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार, व्यक्तिक सहायक यात्रा प्रशासन संगठन एकके श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।


