



उत्तराखंड के ऋषिकेश में संपन्न हुई आठवीं राज्य स्तरीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता
ऋषिकेश: ग्रेपलिंग एसोसिएशन आफ उत्तराखंड द्वारा आठवीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए पदक अपने नाम किए।
ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबंध उत्तराखंड ग्रेपलिंग संगठन के महासचिव ने जानकारी देते हुए बताया उत्तराखंड ऋषिकेश श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल में आठवीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 26-27 अप्रैल को आयोजित की गई थी जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से कई महिला एवं पुरुष भार वर्ग में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। भारतीय ग्रेपलिंग संघ के निर्देशानुसार नॉर्थ जोन रेफरी सेमिनार का भी आयोजन किया गया। जम्मू से आए वरिष्ठ निर्णायक गुलजिंदर सिंह ने भारत के उत्तर क्षेत्र के जिले से आए निर्णायक बनने के लिये प्रतिभागियों को परीक्षा दिलवाई।
प्रतियोगिता की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने खिलाड़ियों की फाइट शुरू करा कर की। उत्तराखंड ग्रेपलिंग संघ के अध्यक्ष अखिलेश मित्तल, कोषाध्यक्ष सागर गर्ग, महासचिव नवीन रयाल द्वारा आए हुए मुख्य अतिथियों को पटका पहनाकर और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया की जो खिलाड़ी किसी वजह से असफल हो जाता है तो वह निराश ना हो उसको निखारने के लिए और कड़ी मेहनत करें। अमन शर्मा, सिमरन गोसाई, रोहित पंवार सहित कई खिलाड़ियों ने पदक हासिल किये। सफल हुए प्रतिभागी नासिक में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। प्रतियोगिता में जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, पार्षद पूजा नौटियाल, संयुक्त सचिव दीपाली रयाल, कमल बिष्ट, अजय उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य निर्णायक की भूमिका दुर्गेश्वर श्रीवास्तव ने निभाई, मंच का संचालन सुनील चतुर्वेदी ने किया जिसकी जमकर सराहना की गई।


