



– सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट डाली तो खैर नहीं: डीजीपी दीपम सेठ
ऋषिकेश (हरीश तिवारी) :
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ ने बताया कि चार धाम यात्रा के दौरान सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम एक्टिव रहेंगी। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह और भ्रामक सूचना या पोस्ट डालने पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चार धाम यात्रा मार्ग पर सोशल मीडिया से और भी निगरानी रखी जाएगी। जिसमें हम यात्रा संबंधी जानकारी, मौसम, ट्रैफिक, जाम, रास्तों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाएंगे।
—————
18 ड्रोन और 2000 सीसीटीवी कैमरे रखेंगे नजर
डीजीपी दीपम सेठ के अनुसार चार धाम यात्रा में सुरक्षा और ट्रैफिक पर नजर रखने के लिए 18 ड्रोन सक्रिय रहेंगे। इनके साथ करीब 2000 सीसीटीवी कैमरे यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ड्रोन खाली नजर रखने के लिए नहीं है बल्कि ड्रोन से जो भी अपडेट ट्रैफिक या अन्य विषय में प्राप्त होता है, उस पर आगे करवाई अथवा योजना अमल में लाई जाएगी। इसके लिए सभी स्थान पर एक्सपर्ट की तनाती की गई है।
———————–
यात्रा मार्ग पर 15 सुपर जोन,136 पार्किंग और 56 होल्डिंग एरिया बनाए
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ मंगलवार को चार धाम यात्रा ट्रांजिट कैंप और नगर में सुरक्षा व्यवस्था का जज लेने आए थे। बुधवार अक्षय तृतीया के रोज चार धाम यात्रा का शुभारंभ हो रहा है। डीजीपी के अनुसार यातायात व्यवस्था के नजरिए से 136 पार्किंग और 56 होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। यातायात का ज्यादा प्रेशर देखते हुए होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं को रोका जाएगा और यहीं पर उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। प्रत्येक जनपद में यात्रा सेल गठित किए गए हैं। आईजी गढ़वाल कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यात्रा मार्ग पर 15 सुपर जोन के साथ अनेक सेक्टर और सब सेक्टर बनाए गए हैं। पूरे राज्य में पुलिस को सिक्योरिटी अलर्ट पर रखा गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देहरादून अभिनव शाह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी आयुष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक देहात जया बलूनी, एसपी ट्रैफिक लोकजित सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी जेआर जोशी, नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, उपजिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहरा, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, सीओ श्रीनगर अनुज कुमार, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।


