



ऋषिकेश: अक्षय तृतीया यानी 30 अप्रैल को विधि विधान के साथ गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं। इसी के साथ श्रद्धालुओं की चार धाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश से रवानगी की शुरू हो गई है। मंगलवार की सुबह चार धाम यात्रा बस स्टैंड से 120 यात्रियों के जत्थे को चार बसों में यात्रा के लिए रवाना किया गया। टीजीएमओ की इन बसों को यहां से पारिजात टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक भारत शर्मा, रूपेश गुप्ता, श्याम गुप्ता, राहुल गुप्ता आदि ने पूजा अर्चना के बाद रवाना किया। जय बद्री जय केदार के उद्घोष के साथ श्रद्धालु यहां से रवाना हुए।
संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति द्वारा 3 मई को यात्रा का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।


