



– ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में देशभक्ति गीत भी गाया
ऋषिकेश: इनरव्हील क्लब ऋषिकेश ने आईएससी और आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहर के टॉपर्स को सम्मानित किया। इस आयोजन का उद्देश्य मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करना और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना करना था।
आईएससी बोर्ड में आर.पी.एस. स्कूल के कृष्ण अग्रवाल ने 97.75% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। मॉडर्न स्कूल की दिव्यांशी राणा ने 97% और ओ.एस.एन. स्कूल के सिद्धांत जिंदल ने 96.57% अंक प्राप्त किए। इसी बोर्ड में संदली सिंघल ने 96.4% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
आईसीएसई बोर्ड में आर.पी.एस. स्कूल के विराट कुमार राव ने 98.2% अंकों के साथ टॉप किया। मॉडर्न स्कूल के सुमुख गौर ने 98.07%,आर.पी.एस. के ओम कुमार गुप्ता ने 97.4%, और ओ.एस.एन. की कवलदीप कौर ने 95.3%अंक प्राप्त किए।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष नलिनी शर्मा ने कहा, इन छात्रों की सफलता हमारे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। शिक्षा और देशप्रेम दोनों को एक साथ मनाना हमारे क्लब का उद्देश्य रहा है, और आज का दिन इसका प्रतीक है।
कार्यक्रम की एक विशेष झलक यह रही कि ऑपरेशन सिंदूर की भावना को सम्मानित करते हुए क्लब के सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से देशभक्ति गीत ऐ वतन वतन मेरे, आजाद रहे तू गाया, जिससे माहौल गर्व और उत्साह से भर गया।


