



पुलिस ने बरामद की चोरी गई 7.50 लाख रुपए की ज्वेलरी
ब्यूरो,ऋषिकेश
डोईवाला के केशव पुरी निवासी एक व्यक्ति अपनी बहन के इलाज के लिए शामली गए थे। बंद घर में अज्ञात लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। घर के भीतर से करीब 7.50 लाख रुपए के जेवर चोरी हो गए। पुलिस ने इस मामले में एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार कर उसकी कब्जे से चोरी की गई ज्वेलरी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार थाना डोईवाला पर अंकित पुत्र तेज सिंह निवासी केशवपुरी बस्ती कोतवाली डोईवाला देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि वह अपनी बहन के उपचार हेतु परिवार सहित शामली गये थे। उपचार के उपरांत जब अपने घर केशवपुरी डोईवाला वापस आये तो देखा कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखे आभूषण (सोने व चांदी) चोरी कर लिए थे। पुलिस ने संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को सोंग नदी पुल के पास एक स्थानीय युवक अभिषेक उर्फ गोलू पुत्र भूरा कुमार निवासी केशवपुरी बस्ती, कोतवाली डोईवाला, जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी की गई ज्वेलरी बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 7.50 लाख रुपए बताई गई। आरोपी से पूछताछ मे उसके द्वारा बताया गया कि वह नशा करने का आदी है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए रात्रि मे बन्द घरो की रैकी कर चोरी की घटना को अंजाम देता है।


