



उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की आमसभा और रजत जयंती कार्यक्रम
ब्यूरो,ऋषिकेश
उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के 25 वर्ष पूर्ण होने पर संचालक मंडल की ओर से कई महत्वपूर्ण घोषणा की गई। बैंक की आम बैठक में अध्यक्ष ने सभी अंशधारकों को नौ प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की। भविष्य में बैंक अपनी शाखा और विस्तार पटल का विस्तार करेगा।
यात्रा बस अड्डा स्थित एक होटल में उत्तराखंड को ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आमसभा आयोजित की गई। अपर निबंधक सहकारिता आनंद शुक्ला बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैंक के अध्यक्ष चिंतामणि सेमवाल ने बैंक के 25 वर्ष पूर्ण होने पर संचालक मंडल और कर्मचारियों सहित अपने उपभोक्ताओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने उपस्थित विशिष्ट अतिथियों समेत बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया।

बैंक के सचिव एसएस राणा का कार्यकाल 5 वर्ष बढ़ाने पर सभा ने आम सहमति व्यक्ति की। सचिव राणा ने कहा बैंक का व्यवसाय 158 करोड़ है, सकल लाभ 155 लाख और शुद्ध लाभ 108 लाख रुपए है। बैंक का सकल एनपीए 2.13 प्रतिशत है। बैंक का नेट एनपीए .11 प्रतिशत, कैपिटल रिस्क ऐसेट रेशियों 14.15 प्रतिशत है। सचिव ने आमसभा में बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए 1067 लाख का बजट रखा गया है, जिसका सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया। उन्होंने बताया कि बैंक की एकल सीमा एक करोड़ हो चुकी है, बैंक की अपनी अंश पूंजी 5 करोड़ से बढ़कर 50 करोड़ बढ़ाने का संशोधन किया जा रहा है।
इस मौके पर एडवोकेट जेपी जोशी, भरत सिंह पंवार, लाखी राम रतूड़ी, अनूप मित्तल, वंश अग्रवाल और नलिन गहलोतरा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बैंक संचालक सीके सक्सेना, बीपीएस राणा, राजू लाल, मुकेश शर्मा, माधव नौटियाल, एसपी खंकरियाल, जगदीश थपलियाल, महेश चिटकारिया, मधुमति बिंजोला, हेमलता बहन, पुष्पा पुंडीर, राजेंद्र पयाल, करण सिंह, जसपाल भंडारी, कुंवर सिंह नेगी, प्यारेलाल जुगलान, रमेश उनियाल, दिनेश रावत, डीएम आशीष संगर आदि मौजूद रहे।


