



– प्रधान प्रेम सिंह बिष्ट की 76 वीं जयंती पर 76 यूनिट रक्तदान
ब्यूरो,ऋषिकेश
इंदिरा नगर बापू ग्राम में स्वर्गीय प्रेम सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें परिवर्तन चैरिटेबल बल्ड बैंक के द्वारा लगभग 130 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, संयोग की बात यह रही कि 76 वीं जयंती पर आयोजित इस शिविर में केवल 76 लोगों का ही रक्त लेने योग्य पाया गया।

इस अवसर पर श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज की ओर से अंकुर गैस एजेंसी आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चो के लिये 10 सेट टेबल कुर्सी फर्नीचर और जरूरतमंद तीन बच्चों को 5000- 5000 रुपए शिक्षा हेतु सहयोग राशि प्रदान की गई। गर्मियों के मौसम को देखते हुए योग नगरी रेलवे स्टेशन को जाने वाले इस मुख्य मार्ग पर ठंडे पानी की किल्लत को देखते हुए प्रधान जी के परिवार और स्थानीय लोगों के विशेष सहयोग से एक ठंडे पानी के वाटर कूलर का उद्घाटन भी महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विकास नगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने भी पहुंचकर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया और बताया कि प्रधान जी सदैव अमर रहेंगे। उनकी राजनीतिक विरासत को उनके दोनों सुपुत्र भलीभांति संभाल रहे हैं और निरंतर समाज के काम आ रहे हैं। यही वास्तविक समाज सेवा है।
इस अवसर पर ज्योति सजवाण, कुशलानन्द थपलियाल, सुरेश पाल, दिनेश सजवाण , द्वारिका प्रसाद तिवारी, दीपक गुनसोला, पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, मनोहर सिंह रावत,देवी प्रसाद भट्ट, अनिल पाल भुपेन्द्र शर्मा, सन्दीप हटवाल बृज सिंह बिष्ट, पकंज सिंघल, बबीता बिष्ट, सुमित थपलियाल ,रामसिंह पवार , उमादत्त डंगवाल, रंजन अंथवाल उपस्थित थे।


