हरिद्वार से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार कांग्रेस के संपर्क में
संवाददाता, ऋषिकेश
लोकसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को 43 प्रत्याशियों की सूची जारी की। उत्तराखंड में कांग्रेस के टिकट को लेकर स्थिति कुछ साफ हुई है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को गढ़वाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। टिहरी गढ़वाल सीट से जोत सिंह गुनसोला पर पार्टी ने दावा खेल है।
अल्मोड़ा सीट से पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा कांग्रेस प्रत्याशी होंगे। नैनीताल सीट से अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है। हरिद्वार के लिए भी अभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इंतजार करना होगा। राजनीतिक हल्कों में मंगलवार को एक बड़ी घटना देखने को मिली।
निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा से मुलाकात के बाद इन चर्चाओं को बल मिला है कि सब कुछ ठीक रहा तो कांग्रेस हरिद्वार सीट से उमेश कुमार पर दांव खेल सकती है।